क्या आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, गर्लफ्रेंड, वाइफ, हस्बैंड, बॉयफ्रेंड या किसी और के लिए Whatsapp Good Morning SMS का कलेक्शन सर्च कर रहे हैं? यदि हाँ तो दोस्तों आप बिलकुल सही जगह आ गये हैं. इस आर्टिकल में मैं आपके लिए बिलकुल नए और सेक्सी गुड मॉर्निंग मेसेज का कलेक्शन अपडेट कर रही हूँ जिसको आप अपने ख़ास लोगो से कॉपी कर के शेयर कर सकते हैं.
आज कल सुबह उठते ही सबसे पहले हम अपने दोस्तों के साथ Whatsapp good morning pic शेयर करते हैं. इस आर्टिकल में मै आपके best good morning images अपडेट करूंगी, जिसे आप चाहे तो व्हाट्सअप ग्रुप में भी एक साथ अपने सभी दोस्तों को शेयर कर सकते हैं.
यहा आपको कुछ good morning gifs भी मिलेंगे जिनको आप व्हाट्सअप पर स्टेटस के तौर पर भी अपडेट कर सकते हैं और सभी को एक साथ सुप्रभात बोल सकते हैं. तो आइये पढना शुरू करते है इन whatsapp good morning sms के कलेक्शन को-
100+ Hot Whatsapp Good Morning SMS in Hindi

Whatsapp Good Morning Gifs
नोट – दोस्तों अगर आप सिर्फ गुड मॉर्निंग मेसेज को पढ़ के छोर देते हो तो यह गलत बात है, आपको इन मेसेज को शेयर करना भी बहुत अच्छी आदत होती है, क्यूंकि हो सकता है आपके भेजे मेसेज को पढ़ के किसी और का मूड भी अच्छा जाये या आपकी शुभकामना से उसका दिन अच्छा गुज़र जाये.
तो चलिए पढना शुरू करते हैं इन सुप्रभात Hindi SMS के कलेक्शन और जो भी मेसेज आपको सबसे ज्यादा पसंद आये आप उनको कॉपी कर के ज़ल्दी से शेयर कीजिये.
Good Morning SMS in Hindi for Girlfriend/Wife
दोस्तों सबसे पहले मै आपकी जानेमन अगर आप दोनों के बिच बहुत प्यार है तो और अगर प्यार नहीं तो आपका खून पीने वाली के लिए कुछ गुड मॉर्निंग मेसेज अपडेट कर रही हूँ, अगर आप इन व्हाट्सअप गुड मॉर्निंग मेसेज को कॉपी कर के अपनी गर्लफ्रेंड और वाइफ के साथ शेयर करेंगे तो उनको बहुत अच्छा लगेगा और आपका बौंड और ज्यादा स्ट्रोंग(strong) हो जायेगा.
उलझनों में रह कर अँधेरा मांगता हूँ,
रात की चांदनी से सवेरा मांगता हूँ,
दलौत और शोहरत की तो कमी नहीं,
मैं तो हर साँस में सिर्फ तेरा बसेरा मांगता हूँ
गुड मॉर्निंग डार्लिंग…!!@? *AAJ KI ACHHI BAAT*?
*दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी।*
*दरिया -: खुद अपना पानी नहीं पीता।*
*पेड़ -: खुद अपना फल नहीं खाते।*
*फूल -: अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।*
*मधुमक्खी -: खुद अपना शहद नही खाती!*
*मालूम है क्यों..??*
*क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असल जिंदगी हैं।*
?? *शुभ प्रभात* ??सुप्रभात…!
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में…
आपका दिन मंगलमय हो…!!@नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए;
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें;
दे जाए इतनी खुशियाँ ये दिन आपको;
कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाए ।“ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो”
क्योंकि,
“ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है”
बल्कि,
“ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है…”
Good Morning….!!@अच्छे मित्र,
अच्छे रिश्तेदार,
और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है,
उसे दुनिया की कोई भी ताकत
हरा नहीं सकती…
सुप्रभात…!!@

Whatsapp Good Morning SMS Images
Good Morning Quotes in Hindi Font को आप कॉपी कर के अपने व्हाट्सअप पर स्टेटस के तौर पर अपडेट कर सकते हैं, यह एक स्मार्ट तरीका भी है किसी को गुड मॉर्निंग बोलने का –
Good Morning
*????*
*जिंदगी की बैंक में जब ” प्यार ” का*
*” बैलेंस ” कम हो जाता है तब*
*”हंसी खुशी ” के चेक*
*बाउंस होने लगते है**इसलिए हमेशा अपनों के साथ*
*नज़दीकियां बनाए रखिए और*
*अपनो को प्यार बांटते रहे……..*आप थोड़ी देर और सो सकते हैं और
असफलता का सामना कर सकते हैं
या आप सफलता का पीछा करने के लिए तुरंत उठ सकते हैं।
इच्छा पूरी तरह से आपकी है।
सुप्रभात् !
आपका दिन मंगलमय हो !नई सुबह, नई किरणें, नई आशा , नई उम्मीदें
नए रास्ते , इन सबके साथ आपको दिल से
सुप्रभातउनके लिये सवेरे नहीं होते जो जिन्दगी में;
कुछ भी पाने की उम्मीद छोड़ चुके हैं ।
उजाला तो उनका होता है,
जो बार बार हारने के बाद कुछ पाने की;
उम्मीद रखे हैं ।
सुप्रभात !*?अगर कोई*
*आपकों याद नही कर पाता,*
*तो आप कर लीजिये,*
*रिश्तें निभाते वक्त*
*मुकाबला नहीं किया जाता !!*??गुड मॉर्निंग??
ज़रूर पढ़े –

Whatsapp Good Morning Gifs
? *…..Nice Line…..* ?
*पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है” “जिसको समस्या न हो”*
? *”और”* ?
*”पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है” “जिसका कोई समाधान न हो…*??*मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो,*
*रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है।*?? *शुभप्रभात* ?
?Gòòď Mòŕñìñģ?
? ????…..हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा ।
सुप्रभात !हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
जिन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों” की याद आ ही जाती है…
सुप्रभात !सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है,
जहाँ अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो !सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुन गुनाते पंछी की आवाज हो,
हाथ में कॉफ़ी और यादों में कोई खास हो,
उस सुबह की पहली याद आप हो ।ज़िन्दगी हमेशा एक
एक मौका देती है
सरल शब्दों में उसे
आज कहते हैं।
सुप्रभात !अगर
कल का दिन अच्छा था तो
रुकिए नहीं,
हो सकता है आपकी जीत का सिलसिला
बस अभी शुरू ही हुआ हो।
सुप्रभातये महज एक दिन नहीं है,
ये अपने सपनो को सच करने का
एक और मौका है।
गुड मॉर्निंग!
=> दोस्तों मै इस लेख में क्या कहानी भी अपडेट कर रही हूँ, आप इसे ज़रूर पद्धे और इससे आपको क्या सिख मिली कमेंट कर के बताना मत भूलियेगा-
एक दिन *यमराज* एक लड़के के पास आये और बोले –
*”लड़के,*आज तुम्हारा आखरी दिन है!”
*लड़का :* “लेकिन मैं अभी तैयार नही हुँ “.
*यमराज :* “ठीक है लेकिन सूची मे तुम्हारा नाम पहला है”.
*लड़का :*”ठीक है , फिर क्यों ना हम जाने से पहले साथ में बैठ कर चाय पी ले ?
*यमराज :* “ठीक है”.लड़के ने चाय में नींद की गोली मिला कर यमराज को दे दी.
यमराज ने चाय खत्म की और गहरी नींद में सो गया.
लड़के ने सूची में से उसका नाम शुरुआत से हटा कर अंत मे लिख दिया.जब यमराज को होश आया तो वह लड़के से बोले -“क्योंकि तुमने मेरा बहुत ख्याल रखा इसलिये मैं अब सूची अंत से चालू करूँगा”..!
नोट – आप चाहे तो इस कहानी को अपने घर के बच्चो को भी सुना सकते हैं.

Whatsapp Good Morning SMS Images
“??पहली नमस्कार उस परमात्मा को,
जिन्होंने हमें बनाया है”.“?दूसरी नमस्कार माता पिता को,
जिन्होंने हमें
अपनी गोद में खिलाया है”.“?तीसरी नमस्कार गुरुओं को,
जिन्होंने हमको
वेद और ज्ञान सिखाया है”.??“?चौथी और सबसे महत्वपूर्ण नमस्कार
“आप को”,
??? “जिन्होंने हमें अपने साथ
जुड़े रहने का मौका दिया है”
?? सुप्रभात ??
❤ *GOOD MORNING* ❤बित गयी तारों वाली सुनहरी रात,
याद आ गयी फिर वह प्यारी सी बात,
खुशियो से हो हर पल आपकी मुलाकात,
इसलिये मुस्कुराकर कना दिन कि शुरुआत…!!@नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
सुरज की किरणे, हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ, आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा…!!@
सत्य वचन –
*फुर्सत नहीं है*
*इंसान को इंसान से मिलने की*
*ख्वाहिशे रखता है*
*दूर बैठे भगवान से मिलने की …*???????
*दरिया ने झरने से पूछा*
*तुझे समन्दर नहीं बनना है क्या..?*
*झरने ने बड़ी नम्रता से कहा*
*बड़ा बनकर खारा हो जाने से अच्छा है**छोटा रह कर मीठा ही रहूँ*
??????
*मन की आंखो से*
*प्रभु का दीदार करो*
*दो पल का है अन्धेरा*

Whatsapp Good Morning Gifs
?? *प्रणाम* ??
*?जिसने दी है जिंदगी उसका*
*साया भी नज़र नहीं आता*
*?यूँ तो भर जाती है झोलियाँ*
*मगर देने वाला नज़र नही आता..*
*✌उनकी ‘परवाह’ मत करो,*
*जिनका ‘विश्वास’ “वक्त” के साथ बदल जाये..*
*?‘परवाह’ सदा ‘उनकी’ करो;*
*जिनका ‘विश्वास’ आप पर “तब भी” रहे’*
*जब आप का “वक्त बदल” जाये..*
? Good Morning ?सपनो के जहां से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब तूम जाग जाओ,
चाँद-तारो को कहकर अब अलविदा,
इस नये दिन की खुशियों में खो जाओ…!!@रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा…!!@

Whatsapp Good Morning SMS Images
दोस्तों whatsapp good morning sms in hindi के इस कलेक्शन को मै यही पर समाप्त कर रही हूँ. आशा है आपको ये लेख अच्छा लगा होगा और आप इन मेसेज को कॉपी के व्हात्सप से शेयर भी करेंगे.
इस लेख को पढने के लिए आपका धन्यवाद, मै शिखा भट्ट आपके मंगल दिन की कामना करती हूँ. ऐसे ही विजिट करते रहिये दोस्तों.