14 फरबरी के दिन वैलेंटाइन्स डे को खास बनाने के टिप्स मै इस लेख में अपडेट कर रही हूँ, चलिए पढना शुरू करते हैं Valentines Day Kaise Manaye हिन्दी में और बनाये वैलेंटाइन्स डे को थोडा ख़ास.
प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जिसे शब्दों में ब्यान करना शायद मुश्किल है. हम इन्सान चाहे ख़ुशी का दिन हो या फिर दुःख ही क्यों ना हो उसे एक अलग अंदाज़ में मनाते हैं. ठीक उसी तरीके से एक दिन प्यार का भी होता है जिसको की वैलेंटाइन्स डे कहा जाता है.
इस दिन को 14 फरबरी के दिन अलग अलग जगह पर अलग अलग तरीके से मनाया जाता है. ये प्यार भरा दिन एक तरह से खुशियों का प्रतीक है और प्यार करने वालो के लिए यह बिलकुल अलग तरीके से एहमियत रखता है.
Valentines Day Kaise Manaye – हिन्दी में जाने वैलेंटाइन्स डे कैसे मनाये
अगर आप शादी शुदा हैं या फिर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड है तो यक़ीनन ही आप जानना चाहोगे उन सभी तरीके को जिनसे आप वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल कर सको और स्पेशल बना सको.

काफी लोगो का मन्ना है कि प्यार भगवान का दूसरा रूप है, तो दोस्तों क्यों ना अपने भगवान को खुश करने के लिए इस दिन को खास बनाया जाये इसी बहाने आप अपने पार्टनर को खुश भी कर सकते हैं. चलिए शुरू करे इस लेख को-
कैसे मनाये वैलेंटाइन्स डे – How to Celebrate Valentine’s Day in Hindi
14 फरबरी को वैलेंटाइन्स डे मनाने के लिए लोग अपने चाहने वालो को गिफ्ट, सरप्राइज, बूकेय इत्यादि दे कर अपने प्यार का इज़हार करते हैं. आपके पास भी Valentine’s Day 2018 एक सुन्हरा मौका है अपने प्यार का इज़हार कर उसको यादगार बनाने का.
Valentine Week Days – Valentine Day List
- Rose Day (7 Feb)– जिस दिन गुलाब का फूल दे कर प्यार का इज़हार किया जाता है.
- Propose Day (8 Feb)– इस दिन मेल पार्टनर अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी को प्रपोस कर उनका प्यार कितना गहरा है वो बताते हैं.
- Chocolate Day (9 Feb)– इस दिन पार्टनर्स एक दुसरे को चॉकलेट दे कर एक दुसरे का मुह मीठा करते हैं.
- Teddy Day (10 Feb)– नाम से ही पता चल रहा है की इस दिन एक दुसरे को टेडी बेयर गिफ्ट में दिया जाता है.
- Promise Day (11 Feb)– इस दिन पार्टनर एक दुसरे को प्रॉमिस करते हैं की वो एक दुसरे का साथ हमेशा निभाएंगे.
- Hug Day (12 Feb)– इस दिन अपने प्यार का इज़हार अपने पार्टनर के गले लगा कर किया जाता है.
- Kiss Day (13 Feb) – इस दिन लोग अपने पार्टनर को किस कर के अपने प्यार का इज़हार कर इसको मनाते हैं.
- Valentine’s Day (14 Feb) – और आखिर में आता है valentine day, इस दिन दोनों पार्टनर के दुसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और उसको यादगार बनाते हैं.

बेस्ट 5 तरीके जिनसे आप वैलेंटाइन्स डे को खास बना सकते हैं –
- इसमें आप अपने गर्लफ्रेंड,वाइफ को जितना हो सके खुश करने की कोशिश करे, क्योंकि इस दिन का उन्हें बहुत इंतजार रहता है.
- अगर आप अपने लवर से मिल रहे हो तो किसी रोमांटिक प्लेस ले जाकर उसे गुलाब का फूल दे सकते है.
- आप अपने गर्ल फ्रेंड, वाइफ को कही डिनर, या रोमांटिक प्लेस में घुमने ले जा सकते है.
- आपके प्यार का याद जिस-जिस जगह पर जुड़ा है वहां घुमने ले जा सकते है और पुरानी यादे ताज़ा कर सकते है.
- जितना अच्छा ग्रीटिंग कार्ड हो उतना बढ़िया है, इसके साथ आप अपना पर्सनल लव लैटर भी रख दे सकते है.

टिप्स –
- इस पीरियड में लड़ाई या किसी प्रकार का गिला शिकवा हो तो उसे भूल जाये |
- इस दिन आप अच्छे से अच्छे कपडे पहने |
दोस्तों Valentines Day Kaise Manaye का ये लेख अब यही पर समाप्त हो रहा है. आशा है इस लेख में आपको बेहतरीन आइडियाज मिले होंगे और आप इनको फॉलो ज़रूर करेंगे.
ज़रूर पढ़े –
ज़ल्द ही मै आपके लिए valentine day gift पर भी एक लिखूंगी जिसमे आपको मै वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट देने से क्या इम्प्रैशन पड़ता है वो भी बताउंगी.