Top 20 Good Night SMS In Hindi:- अक्सर रात्रि में सोने जाने से पहले हम सभी गुड नाईट मेसेज अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सभी जानकारों के साथ सोशल मीडिया से शेयर करते है, तो दोस्तों आज मै आपके लिए बिलकुल latest good night sms in hindi font का एक कलेक्शन अपडेट कर रही हूँ जिसको आप पढ़िए और फिर कॉपी कर के फेसबुक या व्हाट्सअप के माध्यम से शेयर कीजिये.
दोस्तों रात के समय गूगल पर सबसे ज्यादा Good Night SMS ही सर्च किये जाते हैं क्यूंकि सभी लोग दिन भर व्यस्त होने के बाद भी रात में अपने दिल के करीबी लोगो को गुड नाईट मेसेज भेज के उनको अपनी याद दिलाना चाहते हैं|
इस लेख में आपको Good Night SMS in Hindi for girlfriend & boyfriend, Hindi Good Night SMS 2018, Romantic love good night SMS in hindi for friends मिलेंगे, तो चलिए दोस्तों ज्यादा वक़्त बर्बाद न करते हुए आइये एक नज़र देते हैं in गुड नाईट मेसेज पर.
ज़रूर पढ़े –
फ्री डाउनलोड टॉप 20+ गुड नाईट मेसेज (Good Night SMS in Hindi)
अगर आप चाहे तो रात में सोने से पहले इन मेसेज में से किसी भी एक मेसेज को अपने फेसबुक, व्हाट्सअप या किसी और सोशल एकाउंट में good night status या माय स्टोरी के तौर पर भी अपडेट कर सकते हैं|
साथ ही दोस्तों मै आपको बता दूं कि इस लेख में मै गुड नाईट फोटो गैलरी और good night gifs भी अपडेट कर रही हूँ, आप बस उसको अपने स्मार्टफोन में फ्री में डाउनलोड करे और ज़ल्दी से शेयर करे, इससे पहले की वो सो ना जाये.
Good Night SMS In Hindi For Girlfriend
दोस्तों आप किसी को गुड नाईट मेसेज भेजे या ना भेजे लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड को मेसेज करना बिलकुल मत भूलिए, क्यूंकि इस रिश्ते में समय-समय पर अपने पार्टनर को इम्पोर्टेंस(Importance) देना ज़रूरी है| वरना कही ऐसा ना हो की उनकी ज़िन्दगी में आपकी जगह कोई और ले ले, तो चलिए ज़ल्दी से कॉपी कीजिये Good Night Sms in Hindi को.
Gn shayari for your love
जब-जब रात आती है,
संग तेरी याद चली आती है,,
न जाने किस शहर से,
तेरी आवाज़ भी संग चली आती है,,
शुभ रात्रि…[email protected]
Best Good Night Sms in Hindi
जिस तरह से तेरे दिल में,
उतरी है दर्द भरी तेरी आँखे,
न जाने क्यों सनम,
मेरी आँखों में वही प्यास जग जाती है,,
शुभ रात्रि…[email protected]प्यार करके कोई जताए ये ज़रूरी तो नहीं..
याद करके कोई बताये ये ज़रूरी तो नहीं….
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है….
आँख में आंसू आये ये ज़रूरी तो नहीं…[email protected]
Good Night Shayari in Hindi
विश्वास की एक डोरी है फेसबुक,
विश्वास के बिना कोरी है फेसबुक,
कभी थैंक्स तो कभी सॉरी है फेसबुक,
ना मानो तो कुछ भी नहीं,
पर मानो तो सब की भी कमज़ोरी है फेसबुक….!!सिर्फ दो तरह के लोग ज़िन्दगी में खुश रहते है
एक वो जिन्हें सच्ची मोहब्बत मिल जाए
और
दुसरे वो जिन्हें कभी किसी से मोहब्बत ही न हो,
Good Night…[email protected]
GOOD NIGHT GIFS
Romantic Good Night SMS for girlfriend and boyfriend
वो भी क्या वक़्त था,
जब हम खुद को तेरी सूरत में देखते थे,,
अब तो ज़ालिम आईने को,
देख-देख पूरी रात गुज़र जाती है,,
शुभ रात्रि…[email protected]न जाने क्यों रात भर इस रात को नींद ही नहीं आती है
रात रात भर यह सिर्फ परियों की कहानियां सुनाती है
पूरी रात ये चाँद करता रहता है आँख मिचौली
अपनी चांदनी और इन सितारों के जहान में है
इसकी डोली आसमान के आगोश में सब समाएं हैं,
हिफ़ाज़त करे तो सबकी वो फ़रिश्तों की दुआएं है,,
सुभ रात्रि…[email protected]तेरी मोहब्बत को हम सलाम करते है,
दुनिया की भीड़ में हम बात करते हैं,
और क्या कहू अब इससे ज्यादा,
अपनी ज़िन्दगी अब तेरे नाम करते है
Good Night…[email protected]दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन में आए
तारे सारे लोरी गा कर आपको सुलाए
हो आप के इतने प्यारे सपने यार
के नींद में भी आप मुस्कुराये…[email protected]
Good Night Photo Gallery
Good Night SMS Hindi
अपने अंदर से अहंकार को
निकाल कर स्वयं को हल्का करे,
क्यूंकि ऊँचा वही उठता है जो
हलका होता है..
शुभ रात्रि…[email protected]सो जा ऐ दिल कि अब
धुन्ध बहुत है तेरे शहर में,
अपने दिखते नहीं और
जो दिखते है वो अपने नहीं,,
शुभ रात्रि दोस्त…[email protected]हर रात में आपके पास उजाला हो
हर कोई आपका चाहने वाला हो
अब आप भी सो जाइए
क्यूंकि सुबह ज़ल्दी उठना है
Good Night…[email protected]हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते,
अगर आपका घर दूर न होता,
इसलिए आपको मेसेज से ही बोल रहे हैं,
शुभ रात्रि Good Night…[email protected]
Good Night Message in Hindi Font
चाँदनी के संग हमेशा ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सभी तारे आपको लोरी गा कर सदा सुलायें
आपके सपने आपके जितने ही हो प्यारे और मीठे,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..
गुड नाईट…[email protected]आपसे मिल कर अच्छा लगा, अब आपको हम खोना नहीं चाहते,
एक प्यारी ख़ुशी मिलने के बाद हम रोना नहीं चाहते,
नींद तो इस जहाँ से भी ज्यादा बड़ी है हमारी आँखों में,
मगर आपसे बात किये हमने नींद ही नहीं आती है,
गुड नाईट…[email protected]अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना!!!!
Sad Good Night Message
पूरी -पूरी रात ना सोये हम,
रातों को उठ-उठ के बहुत रोये है हम,
बस एक बार मुझे मेरा कसूर बता दे रब,
इतना प्यार करके भी कोई मेरा क्यों नहीं हुआ,
गुड नाईट…[email protected]हमारे दिल में धड़कन उनकी है,
हमारी रातो की नींद में ख्वाब उनके है,
यह तक की किताबो में भी गुलाब उनके है,
सिर्फ वही मेरे नहीं है, ऐसा क्यों?
गुड नाईट…[email protected]
ज़रूर पढ़े –
- Romantic Good Night Shayari In Hindi | रोमांटिक गुड नाईट शायरी
- Gud Night Sms In Hindi For Girlfriend With Love – GN Msg
Good Night SMS For Girlfriend
जी चाहता है कि सारी रात तुम से प्यार भरी बात हो,
हसीन चाँद और तारो की लम्बी सी रात तेरे साथ हो,
फिर रात भरा संग तेरे यही गुफ्तगू चलती रहे.
तुम ही हो मेरी ज़िन्दगी और बस तुम ही मेरी काइनात हो,
गुड नाईट डार्लिंग…[email protected]बन के मेरी रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा है,
मरी साँसों में तुम बिखर जाओ तो अच्छा है,
कभी कोई रात आये जब तेरे गोद में सर रख के सो जाऊ
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है,,
गुड नाईट डार्लिंग…[email protected]
Cute Good Night SMS in Hindi
(((( (e
)))) –;P )
(((( (eहेल्लो सुनो,
सोने वाले हो क्या?
अरे, मुझे गुड नाईट तो बोल लेने दो,
चलो अब सो जाओ(((( (I
)))) —:O )
(((( ( Iआपको सोते समय जगायेंगे हम,
आप की नींद को चुरायेंगे हम,
हर वक़्त आपको मेसेज कर के सतायेंगे हम,
आपको गुस्सा तो ज़रूर आएगा उस वक़्त,
लेकिन हाँ उस गुस्से में भी याद तो आयेंगे हम,
गुड नाईट जी…[email protected]किस्मत दूसरा मौका नहीं देती,
दुनिया अंजाने को पनाह नहीं देती
ज़िन्दगी से इतना प्यार मत करना,
दोस्त क्यूंकि मौत रिश्वत नहीं लेती||
/\””\
| |G |
/\”'”””\
| |*o*|
/\'””””””\
| |,;*o*;,|
/\”””””””””\
| |,;*”D”*;,|नाईट
स्वीट ड्रीम्स…[email protected]
Sweet Good Night SMS
ए चाँद तारो ज़रा एक काम करो-
इनको एक हाथ मार के बिस्तर से निचे गिरा दो,
चलो करते हैं इनके साथ फाइट,
क्यूंकि ये सो रहे थे,
हमे बीना गुड नाईट कहे…[email protected]हो चुकी है रात बहुत, चलो अब सो भी जाओ,,
जो है आपके दिल के करीब, उसके ख्यालो में अब खो भी जाओ,,
ज़रूर कर रहा होगा, कोई न कोई आपका इंतज़ार,,
ख्वाबो में ही सही उनसे मिल तो आओ यार,,
गुड नाईट…[email protected]
Funny Good Night SMS in Hindi
दुनिया वालो सुनो….,
(‘.’)
. _/ ) )\_
[]””””<“<“”””[]मै सोने जा रहा हूँ, आप भी सो जाओ,,
गुड नाईट…[email protected]एक बार जान मांग के तो देखो,
एक बार याद कर के तो देखो,
अगर हम ना हाज़िर हो तो समझ जाना दोस्त,,
शहज़ादी सो रहे हैं और फ़ोन साइलेंट पर है,,
गुड नाईट…[email protected]हर सब्जेक्ट के सिलेबस को मीनी स्कर्ट की तरह होना चाहिए,
इतना छोटा की लोगो का इंटरेस्ट भी हमेशा बना रहे,,
और ज़रूरी चीज़े भी कवर हो जाये….
गुड नाईट…[email protected]
2 लाइन गुड नाईट मेसेज
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियो की आवाज आपको सदा आबाद रखे,
Good Night…[email protected]धीमी कर दे अपनी रोह्स्नी ए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है
Good Night…[email protected]मेरी हर रात में आपकी याद होती है…
चाँद तारो में रोज़ यही बात होती है…[email protected]हम तो बहुत सोने की कोशिश करते है,
लेकिन ना जाने क्यों
आपकी याद आ जाती है…[email protected]
दोस्तों आज का ये Top 20 Good Night SMS In Hindi language का कलेक्शन अब यही पर समाप्त हो रहा है, मुझे यकीन है कि आपको ये कलेक्शन ज़रूर पसंद आया होगा| अब जब आपको गुड नाईट मेसेज का कलेक्शन पसंद आया ही है तो दोस्तों के साथ सोशल मीडिया से शेयरिंग तो बनती ही है.
- Best 15 Sorry Quotes For Girlfriend in Hindi with Sorry Wallpaper
- Good Morning Sms In Hindi For Girlfriend With Images
इस गुड नाईट मेसेज के लेख को पढने के लिए आपने कीमती समय में से वक़्त निकाला उसके लिए आपका धन्यवाद, विजिट करते रहिये|