नमश्कार दोस्तों, आज मै शिखा भट्ट आपके साथ President Day से जुड़ी कुछ रोमांचक जानकारी अपडेट कर रही हूँ-
दोस्तों क्या आप जानते हैं आखिर कि होता क्या है राष्ट्रपति दिवस? या फिर आखिर है कब राष्ट्रपति दिवस? राष्ट्रपति दिवस कैसे मनाया जाता है? अगर नहीं पता तो दोस्तों सयम बना के इस लेख को अंत तक पढ़ लीजिये आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
President Day in Hindi – भारत में राष्ट्रपति दिवस वर्ष 2022
राष्ट्रपति दिवस के इस लेख को शुरू करने से पहले, भारत के राष्ट्रपति 2017 में वोटो के माध्यम से जीत हासील कर बनने वाले चौदहवे व्यक्ति का नाम Ram nath kovind है.

राष्ट्रपति दिवस क्या होता है?
वॉशिंगटन के जन्मदिन या राष्ट्रपति दिवस, US के पहले राष्ट्रपति वॉशिंगटन के जीवन और काम के सम्मान में मनाया जाता है.
Presidents’ Day in the United States –
वाशिंगटन के जन्मदिन को राष्ट्रपति दिवस के रूप में भी जाना जाता है, प्रति वर्ष फरवरी के तीसरे सोमवार को आयोजित एक संघीय अवकाश होता है. संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन को इस दिन सम्मान और आदर प्रकट करता है.
नोट – अगर आपके बच्चे को who is the present president of india का नाम नहीं पता है तो आप इस लेख को उनको पढने के लिए दे सकते हैं और राष्ट्रपति name बता सकते हैं.
Presidents’ Day 2018
Monday, February 19, 2018
Monday, December 24, 2018 (local in Indiana)
Presidents’ Day 2019
Monday, February 18, 2019
What Do People Do On President Day? – राष्ट्रपति दिवस कैसे मनाया जाता है?
भारत में राष्ट्रपति दिवस पूरा देश नहीं मनाता है यहाँ तक की काफी लोगो को तो पता भी नहीं है की president day भी होता है. आइये जानते हैं US में किस तरह से राष्ट्रपति दिवस मनाया जाता है.

यह दिन संयुक्त राज्य अमेरिका के पिछले राष्ट्रपतियों का स्मरण करता है. वाशिंगटन के जन्मदिन को कभी-कभी राष्ट्रपति दिवस भी कहा जाता है ऐसा इसलिए है क्योंकि ज्यादातर राज्यों ने वॉशिंगटन के जन्मदिन को अपनाया है.
वही कुछ राज्यों ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति दिवस का जश्न मनाया है, यूएस में हर साल फरवरी के तीसरे सोमवार को अवकाश होता है, लेकिन रिकॉर्ड बताते हैं कि वॉशिंगटन का जन्मदिन 22 फरवरी को है.
President of India list from 1947 to 2015
नाम- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)
जन्म- 1884
मृत्यु- 1963
कार्यकाल- 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962
नाम- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)
जन्म- 5 सितम्बर 1888
मृत्यु- 1975
कार्यकाल- 13 मई 1962 से 13 मई 1967
नाम- डॉ. जाकिर हुसैन (Dr. Zakir Hussain)
जन्म- 1897
मृत्यु- 1969
कार्यकाल- 13 मई 1967 से 03 मई 1969
नाम- वी.वी. गिरि (V.V. Giri)
जन्म- 1894
मृत्यु- 1980
कार्यकाल- 3 मई 1969 से 24 अगस्त 1974
नाम- डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद (Dr. Fakhruddin Ali Ahmad)
जन्म- 1905
मृत्यु- 1977
कार्यकाल- 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977
नाम- नीलम संजीव रेड्डी (Neelam Sanjeev Reddy)
जन्म- 1913
मृत्यु- 1996
कार्यकाल- 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982
नाम- नीलम संजीव रेड्डी (Neelam Sanjeev Reddy)
जन्म- 1913
मृत्यु- 1996
कार्यकाल- 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982
नाम- रामास्वामी वेंकटरमन (Ramaswamy Venkatraman)
जन्म- 1910
मृत्यु- 2009
कार्यकाल- 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992
नाम- डॉ. शंकर दयाल शर्मा (Dr. Shankar Dayal Sharma)
जन्म- 1918
मृत्यु- 1999
कार्यकाल- 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997
नाम- के. आर. नारायनन (K.R. Narayanan)
जन्म- 1920
मृत्यु- 2005
कार्यकाल- 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002
नाम- डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (Dr. A.P.J. Abdul Kalam)
जन्म- 1931
मृत्यु- 2015
कार्यकाल- 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007
नाम- श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल (Pratibha Devi Singh Patil)
जन्म- 1934
कार्यकाल- 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012
नाम- डॉ. प्रणव मुखर्जी (Dr. Parnab Mukharjee)
जन्म- 1935
कार्यकाल- 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017
नाम – राम नाथ कोविंद
जन्म – 1945
कार्यकाल – 25 जुलाई 2017 से अभी तक

- Mlk day 2018 – 15 जनवरी
- Cesar Chavez Day 2018 – 31 मार्च
- Columbus Day 2018 – 8 अक्टूबर
भारत के राष्ट्रपति से जुड़ी रोचक जानकारी –
भारत के राष्ट्रपति नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में रहते हैं, जिसे रायसीना हिल के नाम से भी जाना जाता है. राष्ट्रपति अधिकतम कितनी भी बार पद पर रह सकते हैं इसकी कोई सीमा तय नहीं है.
अब तक केवल पहले राष्ट्रपति डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद ने ही एक ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने इस पद पर दो बार अपना कार्यकाल पूरा किया है.
प्रतिभा पाटिल भारत की 12वीं तथा इस पद को सुशोभीत करने वाली पहली महिला राष्ट्रपति हैं. उन्होंने 25 जुलाई 2007 को पद व गोपनीयता की शपथ ली थी.
इन्हें पढ़े –
दोस्तों President Day in India का ये लेख अब यही पर समाप्त हो रहा है, आशा है आपको इस लेख से काफी जानकारी मिली होगी. आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया से शेयर करना ना भूले.