नमश्कार दोस्तों, आप सभी को शिखा भट्ट की ओर से मातृ दिवस (मदर्स डे) की हार्दिक शुभकामनाएँ. मदर्स डे का अर्थ माँ का दिन होता है और इस पावन दिन की ख़ुशी को कुछ ख़ास बनाने के लिए मै आज आपके लिए top 5 mothers day poems लेकर आई हूँ जिनको आप अपनी माँ के सामने गा सको.
हर बच्चे का उसकी माँ से बाकी सभी रिश्तेदारों के मुकावले 9 महीने पहले ही रिश्ता जुड़ जाता है, कही न कही यह भी एक कारण है की माँ और उसके बच्चे का प्रेम अटूट होता है.
माता के बारे में जितना बोला जाए उतना कम है, अगर भगवान ने हमे माँ न दी होती तो शायद हमारा कोई अस्तित्व नही होता. ये जितनी भी हिन्दी कविता आपको इस लेख में मिलेनेगे, इनको आप अपनी माँ की याद और उनके प्यार में गा सकते हो.
Best Mothers Day Poems in Hindi from Her Daughter
इस लेख में आपको 5 Mother’s day hindi kavita मिलेगी जिसका शिर्षक है कुछ इस प्रकार से है –
- माँ का आशीर्वाद
- भगवान का दूसरा रूप हैं माँ
- प्यारी माँ
- एक कविता हर माँ के नाम
- मेरी प्यारी माँ
इस लेख में जितनी भी माँ पर श्लोक मै आपके साथ शेयर करने जा हूँ, अगर आपको पसन्द आये तो mothers day poems को आप अपनी माँ के साथ सोशल मीडिया से शेयर जरुर करें.
चलिए दोस्तों बहुत बाते हो गई, अब आईये हम माँ की ममता में अपनी हिन्दी कविता को शुरू करते है और उनको अपनी माँ के साथ आने वाले मातृ दिवस पर शेयर करते है.
5 मोस्ट पोपुलर Mothers Day Poems in Hindi – माँ के ऊपर हिन्दी कविताएँ
(माँ का आशीर्वाद)

रात को तुम हो जगती रहती,
सुबह तनिक उठ जाती हो|सूरज उगने से पहले ही,
काम सभी निपटाती हो|हमे उठाना, स्कूल भेजना,
खुद बाद में खाना पहले हमे खिलाना
कैसे तुम कर पाती हो?एक तू ही ती है माँ,
जो मेरा काम भी कर जाती हो|नए दौर के, नए सफ़र की
मुस्खिल सब सह जाती होपहले माँ का फिर नारी का
दर्जा कैसे निभाती हो?इतना कर्म व श्रम करके,
तुम सबका मन लुभाती हो|बस यही मांगती हूँ आपसे,
दो हमको तुम इतना बल,काम करे अब जो भी हम,
हो जाए उसमे सफल…[email protected]
Hindi poem on Mother for Mothers day (भगवान का दूसरा रूप है माँ)
दोस्तों मुझे यकीन है कि उपर दिये गये hindi mothers day poems (माँ का आशीर्वाद) आपको पसन्द आया होगा.
अब मै आपके साथ हमारी दूसरी hindi kavita शेयर कर रही हूँ जिसका शिर्षक है (भगवान का दूसरा रूप है माँ) तो चलिए अपनी दूसरी हिन्दी पोएम को शुरू करते है.

भगवान का दूसरा रूप है माँ
उनके लिए दे देंगे जान
हमको मिलता जीवन उनसे
कदमो में है स्वर्ग बसासंस्कार वह हमे सिखलाती
अच्छा-बुरा हमे बतलाती
हमारी गलतियों को सुधारती
प्यार वह हम पर बरसातीतबीयत अगर हो जाए खराब
रात-रात भर जीवन है अधूरा
खाली-खाली सूना-सूना
खाना पहले हमे खिलाती
बाद में वह खुद है खातीहमारी ख़ुशी में खुश हो जाती
दुःख में हमारे आँसू बहाती
कितने खुशनसीब है हम
पास हमारे है माँहोते बदनसीब वे कितने,
जिनके पास न होती माँ…[email protected]
Beautiful poem about Mother in Hindi (प्यारी माँ)
अब मै इस लेख में अपनी तिसरी Mother’s day hindi poem आपके साथ शेयर करने जा रही हूँ जिसका शिर्षक कुछ इस प्रकार है (प्यारी माँ).

बचपन में तेरी उंगली पकड़कर चलना,
गोदी की पालकी में सुकुन से पलना,
तेरी लोरी में चाँद तारो से मिलना,
तेरे साथ वो हँसना, खेलना और उछालना|एक बगल में बस्ता, एक में मुझे उठाना,
आँचल में समेटकर स्कूल छोड़ के आना,
धीरे से मुझे बचपन के नाम से बुलाना,
मेरी आँखों में आंसू देखकर घबरा जाना,
सीने से लगाकर मेरे सिर को सहलाना|गोदी में बिठाकर मुँह में बुक्रियाँ डालना,
तरह-तरह के नुस्खो से मेरी नज़र उतारना,
रात को उठ-उठ मेरे ऊपर चादर डालना,
कही जाने से पहले मेरे बालो को सवारना,सोते वक्त मेरे पीने के लिए दूध उबालना,
मेरी यादो कि तिजोरी में तेरा ही खजाना है,
तेरी पलकों का अब हर एक आँसू चुराना है,
दुनिया में सबसे खूबसूरत तेरा अफसाना है,माँ तेरे बताए राह पर अब चलते ही जाना है,
तू खुदा का दिया नायाब नजराना है…[email protected]
Sweet and Cute Poem for Mothers day 2018 (एक कविता हर माँ के नाम)
मेरी चौथी हिन्दी मातृ कविता का शिर्षक है (एक कविता हर माँ के नाम). अगर आपको यह पोएम पसन्द आये तो इस आर्टिकल को अपनी प्यारी माँ के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले.

घुटनों से रेंगते – रेंगते,
कब पैरो पर खड़ी हुई,तेरी ममता की छांव में,
पल कर मै बड़ी हुई,काला टिका दूध मलाई,
आज भी सब कुछ वैसा है,मै ही मै हूँ हर जगह
प्यार ये तेरा कैसा है?सीधा–साधी, भोली-भाली
मै ही सबसे अच्छी हूँ|कितना भी मै हो जाऊ बड़ी
माँ मै आज भी तेरी बच्ची हूँ|
Short Hindi Poem for mothers day 2018 (मेरी प्यारी माँ)
दोस्तों यह हे इस लेख की आखिरी और पाचवी हिन्दी पोएम जिसका शिर्षक है (मेरी प्यारी माँ). मुझे उम्मीद है की उपर जितनी भी पोएम थी आपको ज़रूर पसन्द आई होगी. आप चाहे तो कमेंट करके हमारे साथ अपने विचार जरुर प्रस्तुत कीजिए.

माँ तू बहुत खूबसूरत है,-
छाव देता है तेरा आँचल,
करती महसूस मै सुरक्षित हर पल|प्यार अपना निःस्वार्थ लुटाती,
ओझल होते ही तेरी याद आ जाती|देती है तू जीवन धारा,
ममता की तू सूरत है,
माँ तू बहुत खूबसूरत है|कभी स्नेह, प्यार बरसाती,
कभी डाट-फटकार लगाती,
जब गुस्सा हो रूठ मै जाती,
बड़े प्यार से मुझे मनाती|है अटूट रिश्ता हमारा,
हर प्रारंभ की तू मुहूर्त है,
माँ तू बहुत खूबसूरत है|मेरी माँ कितनी भोली है,
मेरे जीवन की रंगोली है,
जीने का आधार है तू
अमृत की रसधार है तू|दूर न जाना तू मुझसे माँ,
छिन जायेगा सर से आसमाँ,
तू ही दौलत तू ही शोहरत,
माँ तू बहुत खूबसूरत है…[email protected]
मुझे इस साईट के विसिटर्स से बस यही उम्मीद है की यहाँ पर जितनी भी Mothers day poems है आपको पसन्द आई होगी.
इसे भी पढ़े –
- Mahashivratri Ki Katha in Hindi
- ईस्टर का त्योहार क्यों मनाते हैं?
- Essay on Holi in Hindi
- Valentines Day Kaise Manaye
आपको मदर्स डे पोएम केसी लगी हमको कमेंट के ज़रिये जरुर बताए. आपको मेरी ओर से मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनायें. ?