नमश्कार दोस्तों, अगर आप Happy Rose Day SMS in Hindi सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह है.
रोज़ डे बहुत ज़ल्द ही आने वाला है, आप सब अभी से रोज़ डे को अपने पार्टनर के साथ स्पेशल तरीके से मनाने की तैयारी में जुट गये होंगे. यह दिन वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता तो इस दिन आपको अपना प्यार कुछ अनोखे अंदाज़ में प्यार भरे romantic rose day sms से करना चाहिए.
आज के इस लेख में आपको rose day romantic sms, rose day shayari के साथ-साथ rose images with love messages का कलेक्शन भी मिलेगा जिसे आप डाउनलोड कर के अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं. आइये पढना शुरू करे इन rose day sms को –
Top 10 Happy Rose Day SMS in Hindi With Amazing Love Quotes

ज़रूर पढ़े –
- अपने पार्टनर के साथ रोज़ डे स्पेशल तरीके से मनाने के टिप्स
- वैलेंटाइन्स डे पर पार्टनर को ये गिफ्ट दे कर करे खुश
जिनको यह नहीं मालूम की rose day kab hai उनको मै बताना चाहती हूँ की दोस्तों rose day date – सात फरबरी है, हर वर्ष रोज़ डे 7 तारिक को ही मनाया जाता है.
Happy Rose Day SMS – हैप्पी हिन्दी रोज़ डे लव मेसेज
नोट – आप निचे दी गई rose shayari को कॉपी कर के और अपनी फीलिंग्स के अनुसार कुछ सब्दो को जोड़ कर अपने पार्टनर के साथ सोशल मीडिया से शेयर कर सकते हैं.
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है
यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती है,
Happy Rose Day Darling…[email protected]

गुलाब से हँसी क्या है इस दुनिया में,
शायद तेरी भीनी सी मुस्कान
तू यूँ ही खिलखिलाती रहे हमेशा
हर दम है हम तेरे साथ…[email protected]आज यह गुलाब देकर
कहनी है अपने दिल की बात
तू ही है वो जिसके लिए ये दिल धडकता है
क्या दोगे तुम जन्म भर मेरा साथ?
i love you…[email protected]

कोमल गुलाब का गुल हो तुम,
और उसमे बेस कांटे है हम,
ता उम्र तेरी हिफाज़त करेंगे
मेरी खुशियाँ तेरी, मेरे होंगे तेरे गम
आई लव यू सनम…[email protected]फूलो में भी कांटो की बिसात होती है,
फिर भी प्यार करने वाले उसे दिल से लगाए बैठे है,
कुछ ऐसी ही हमारी गलतियों को भी अपने दिल में जगह देना,
हम तुम्हारी राहे ताकते बरसो से इंतज़ार में बैठे है…[email protected]
इसे भी पढ़े – Valentines Day Kaise Manaye – हिन्दी में जाने वैलेंटाइन्स डे कैसे मनाये
Rose Day Romantic Love SMS – Rose For Girlfriend
मोहब्बत का पैगाम भेजा है तुझे
इसे महज़ एक फूल न समझना
मेरे हर एक एहसास को बया करते है ये
इन्हें प्यार से कुबूल करना
हैप्पी रोज़ डे…[email protected]गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो मुरझा गए तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए
हैप्पी रोज़ डे मेरी रोज़…[email protected]

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे ब्यान कर जाती है
ये सुन्दर गुलाब टी ही यादो का हिसा है
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवा हो जाती है,
हैप्पी रोज़ डे…[email protected]आँखों में रहने वालो को याद नहीं करते,
दिल में रहने वालो की बात नहीं करते,
हमारी तो रूह में बस गए हो आप,
तभी तो आपसे मिलने की फ़रियाद नहीं करते
i love you…[email protected]

फूल खिलते है ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती है आपकी निगाह में,
कदम-कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है ये दुआ बार-बार आपको,
रोज़ डे की आपको बधाइयाँ…[email protected]

दोस्तों मै आपको बता दूं कि rose day sms in hindi का ये कलेक्शन अब यही पर समाप्त हो रहा है, आशा है आपको ये लेख पसंद आया होगा और आप इसे आने वाले रोज़ डे पर अपने पार्टनर के साथ शेयर भी करेंगे.
इस लेख को पढने के लिए आपका धन्यवाद, Wish you a very happy rose day to all visitors of shikhabhatt.info