Latest Happy Father’s Day Quotes & Status in Hindi Language के इस कलेक्शन में आपका स्वागत है.
जब-जब हमने अपनी इक्शा को अपने पापा के सामने प्रस्तुत किया, तब-तब हमारी हर एक इक्शा का मान रखते हुए हमारे पापा ने उसको पूरा कर दिया, और कई बार तो बिन बताये भी पूरी होती है क्यूंकि वो बाते हमने मम्मी से शेयर की होती है.
दोस्तों इस पृत्वी पर जितने भी जीव है, सभी अपनी माँ के दिल के बहुत करीब हैं, लेकिन दोस्तों मेरा आपसे एक सवाल है?
कैसा महसूस होता होगा उस पिता को जब वो आपको देखता होगा की आप हर वक़्त अपनी माँ के आगे-पीछे रहते हो या फिर आप अपने दिल की सभी बाते सिर्फ अपनी मम्मी से करते होगे?
क्या उनको नहीं लगता की आप उनके साथ भी बैठो और कुछ देर प्यार भरे दो बोल बोलो या अपने सीक्रेट्स उन्हें भी बताओ?
दोस्तों अब आपको लग रहा होगा की मैंने इस लेख को तो quotes on father in hindi language पर लिखा है लेकिन मै इस तरह की बाते कर रही हूँ, जैसे मै आपको आपकी माँ से दूर करवाना चाहती हूँ.
सत्य यह नहीं है कि मै आपको आपकी माँ से दूर करना चाहती हूँ, लेकिन दोस्तों यह भी एक सत्य ही की आपके पापा ने कई बार एक परिवार में रहते हुए भी कई बार अकेला महसूस किया होगा.
इसे भी पढ़े – Fathers Day Poem in Hindi
Best Emotional Father’s Day Quotes in Hindi With Images
दोस्तों पिता दिवस का दिन काफी अच्छा दिन है, जिस दिन आप अपने पापा के सामने अपनी दिल की बाते रख सकते हो, उनको बता सकते हो कि आप उनसे कितना प्यार करते हो, उनके लिए आपके दिल में कितना आदर और सम्मान है.
अगर आपको किसी बात का कोई गुस्सा है तो आप वो भी शेयर कर सकते हैं, ताकि उनको वो पता चले की आपका उनके प्रति ऐसा व्यहवार या रवैया क्यों है.
चलिए दोस्तों अब बाते बहुत हो गई, शुरू करते हैं आज के इस लेख को जहा पर आपको एक से बढ़ के एक shayari on father in hindi मिलेंगे.
Father’s Day Quotes in Hindi – Father Status in Hindi
मेरी छोटी-छोटी ख्वाइश
पर तुम जान लुटाते हो पापा
मेरी दुनिया में इतनी जो शोहरत है,
मेरे पिता की बदौलत है…[email protected]
मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है
पापा आप मेरा वो गुरुर हैं जो
कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता…[email protected]
लोग कहते है – मै मेरे
पिताजी का दूसरा रूप हूँ,
ये मेरा सौभाग्य की बात है…[email protected]
परिवार के चेहरे पे ये जो
मुस्कान हसती है,
“पिता” ही है जिसमे
सबकी जान बस्ती है…[email protected]
सपने तो मेरे थे पर उन्हें
पूरा करने का रास्ता कोई
और बताये जा रहा था
वो थे “पापा”
Thank You Papa…[email protected]

Shayari For Papa in Hindi
जिस दिन लोग कहे
बेटा बाप जैसा है,
वो मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी
उपलव्धि होगी
I Love you Papa…[email protected]
चुप्पी से देखभाल सिर्फ एक ही शख्स कर सकता है – “पिता”
ज़िन्दगी में दो लोगो का
ख्याल रखना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है
पहले पिता
जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो
और दूसरी माँ
जिसने तुमको हर दुःख में पुकारा हो…[email protected]
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है…[email protected]
चाहे कितने अलार्म लगा लो
सुअभ उठाने के लिए एक पापा
की आवाज़ ही काफी है…[email protected]

Shayari on Father and Daughter in Hindi
उस वक़्त एक बाप की हर
तमन्ना पूरी हो जाती है, जब
उसकी बेटी ससुराल से मायके
हँसते हुए आती है…[email protected]
खुशियों से भरा हर पल होता है,
ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उन को
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है…[email protected]
है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन में भाव छुपे हो लाखो, आँखों से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सुखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल में प्यार है माँ जैसा ही, किन्तु अलग तस्वीर रहे…[email protected]
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो
आपसे मांगे हुए सिक्को से था पापा
हमारी कमाई से तो ज़रूरते भी पूरी नहीं होती
Miss you papa…[email protected]
मुफ्त में सिर्फ माँ-बाप का प्यार मिलता है,
इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए
कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है
स्वर्ग माँ के कदमो में है
और
पिता वास्तव में स्वर्ग का रक्षक है…[email protected]

2 Line Father Quotes in Hindi
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद पूरी हो जाती है सब गर पिता का साथ है…[email protected]
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
सतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया…[email protected]
न हो तो रोती है जिदे, ख्वाइशो का ढेर होता है,
पिता है तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है…[email protected]
आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखे कभी नम नहीं होती…[email protected]

मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले,
मेरे पापा…[email protected]
मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हजारो गलतियों को माफ़ करने वाले
“माँ – बाप” दुबारा नहीं मिलते
I Love You Mom-Dad…[email protected]
मेरे प्यारे दोस्तों Father’s Day Quotes in Hindi के इस कलेक्शन को मै अब यही पर समाप्त कर रही हूँ, आपको ये quotes on father in hindi कैसे लगे मुझे कमेंट कर के बताना मत भूलियेगा.
ज़रूर पढ़े –
- Information about Father’s Day in India in Hindi Language
- Heart Touching Mothers day Speech in Hindi (दिल को छू जाने वाली कहानी)
- Information about Easter in Hindi – ईस्टर का त्योहार क्यों मनाते हैं?
इन Father’s Day Quotes को आप फेसबुक, व्हाट्सअप, गूगल+ या किसी और सोशल साईट के माध्यम से अपने पापा के साथ Father’s Day के दिन शेयर कर सकते हैं.
मै ज़ल्द ही आपके लिए father’s day speech का भी एक लेख अपडेट करने वाली हूँ, आप उसे पढ़ कर अपने स्कूल में आने वाले 16 जून पिता दिवस के दिन अपने विद्यालय में याद कर के स्टेज पर बोल सकते हैं.